Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिक्का बंद होने की अफवाह से परेशान हो रहे दुकानदार

सिक्का बंद होने की अफवाह से परेशान हो रहे दुकानदार

टूंडला, जन सामना संवाददाता। एक का छोटा सिक्का बाजार में बंद होने की अफवाह से दुकानदार परेशान हैं। सिक्का न लेने पर आए दिन मारपीट और झगडे हो रहे हैं। प्रशासन ने सिक्का चलन में होने की बात कही है। साथ ही सिक्का न लेने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की बात कही है।
एक के छोटे सिक्के चलन से बाहर किए जाने की अफवाह को लेकर आए दिन दुकानदार और ग्राहकों में मारपीट की नौबत आम बात हो गई है। सबसे अधिक परेशानी छोटे दुकानदारों को हो रही है। सिक्के को लेकर आॅटो चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड रहा है। आॅटो चालकों का कहना है कि सवारी खुद तो सिक्के दे जाती है लेकिन जब लेने की बात होती है तो ना नुकूर करने लगती है। इसी बात को लेकर झगडे की नौबत आ जाती है। यह स्थिति नगर ही नहीं बल्कि गांव में भी है। गांव में भी दुकानदार एक के सिक्के लेने से इंकार कर रहे हैं। एसडीएम डाॅ. सुरेश कुमार ने सिक्के को लेकर आ रही समस्या को लेकर जागरण को बताया कि एक का छोटा सिक्का चलन में है। असामाजिक तत्वों द्वारा सिक्के बंद होने की अफवाह फैलाई जा रही है। लोग अफवाह पर कतई ध्यान न दें। एसडीएम ने कहा कि सिक्के न लेने वालों की शिकायत तहसील और पुलिस से करें। सिक्का न लेने वाले ग्राहक और दुकानदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सभी प्रकार के सिक्के चलन में हैं।